Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नव दम्पतियो को हैप्पीनैस इंडेक्स के गुर सिखाये/🎤 सुखद दाम्पत्य जीवन पर कार्यशाला, ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्तक का विमोचन

बीकानेर/27.06.2018 बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार के वैवाहिक जीवन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 27 जून 2018 को भाटी डेजर्ट रिसोर्ट, रायसर, जयपुर रोड, बीकानेर में ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्कत विमोचन किया गया ।

सामाज में पारिवारिक व्यवस्था की धूरी पति-पत्नि के सुखद दाम्पत्य जीवन की शिक्षा देने वाली एवं वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले युगलों के दाम्पत्य जीवन के अनुभवों वाली पुस्तक ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्तक विमोचन केन्द्रीय मंत्री  अर्जुनराम मेघवाल एवं नन्दीतैस निलयने किया ।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता डाॅ नन्दीतेश निलेय (माननीय सलाहाकार सदस्य आनन्द मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार) रहे ।

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने नव दम्पतियो को हैप्पीनैस इंडेक्स के गुर सिखाये ।
कार्यक्रम में हजारी महाराज,  डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, महावीर सिंह चारण, प्रभुदयाल सारस्वत, अखिलेश प्रताप सिंह  रामगोपाल सुथार, नंदकिशोर सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, किशन चौधरी,  L N वर्मा, एड. मुमताज़ अली भाटी, एड. कुलदीप शर्मा, रामेस्वर पारीक, किशनाराम गोदारा, गोरी शंकर अग्रवाल, अनिल शुक्ला, नवरत्न सिंह सिसोधिया,  गोपाल अग्रवाल, दिल्लू खां कोहरी, विनोद धवल, अशौक मीणा, रामकरण सारण, C R चौधरी आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ