You might like

6/recent/ticker-posts

विरोध :: व्यापारियों ने जताया भय : एलिवेटेड रोड निगल जाएगी बीकानेर के मुख्य बाजार

बीकानेर । दीनदयाल सर्किल से रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़  क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि यह रोड बीकानेर के मुख्य बाजारों को निगल कर ही बनाए जाने की किसी की भी मंशा को वह कदापि पूरी नहीं होने देंगे, इसका पुरजोर विरोध करेंगे ।  व्यापारियों ने ऐसी स्थिति को हास्यास्पद बताया कि रोड कितनी फुट की बनेगी, दो लाइन बनेगी 3 लाइन बनेगी इसके बारे में प्रशासन को ही अभी तक कुछ मालूम भी नहीं है । सोमवार को महात्मा गांधी मार्ग स्थित शिवसागर में आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापारी प्रतिनिधियों ने इस रोड को नहीं बनाने और रेल बाईपास बनाने की मांग को लेकर लेकर छह जून को बीकानेर बंद करने की घोषणा की है। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अध्यक्ष नरपत सेठिया ने आरोप लगाया  कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा नेशनल हाईवे ऑथोरेटी एलिवेटेड रोड़ प्रोजेक्ट के बारे में लगातार बीकानेर की जनता और व्यापारियों को  हथियार नहीं है शहर के भीतरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि आज तक  कोई ऑथोराइज्ड एजेंसी यह नहीं बता पा रही है कि पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सबसे ज्यादा काम आने वाले कोटगेट फाटक की समस्या का समाधान क्या होगा। सरकार की ओर से कोई भी विशेषज्ञ प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ का उपयोग किस प्रकार कर पाएंगे इसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे है। संगठन के उपाध्यक्ष सोनू राज आसुदानी उमेश मेहंदीरत्ता  श्याम कुमार तवर ने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड मॉडल को प्रदर्शित कर बताया कि बीकानेर के निवासी इस रोड का निर्माण शहर के मुख्य बाजारों का विध्वंश कर कतई नहीं होने देंगे। सेठिया और उमेश मेहंदीरत्ता ने प्रशासन से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि यदि    बनती है तो चिन्हित की गई  400 से अधिकइमारतों की बड़ी संख्या में दुकानों में तोड़फोड़ होगी, और बीकानेर के ये मुख्य बाजार  पूरी तरह नष्ट हो जाएंगे। यह रोड सुविधाजनक नहीं बल्कि मुश्किले पैदा करने वाली है।  प्रेस वार्ता में सचिव उमेश महेंदीरता, सुशील अग्रवाल सोनू राज आसूदानी, श्याम कुमार तंवर, प्रेम खंडेलवाल, रवि पुरोहित सहित अनेकजने उपस्थित थे। - मोहन थानवी

फोटो :- फोटो जर्नलिस्ट आर सी सिरोही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ