खूंटी 🎤:: महिला कलाकारों के साथ गैंग रेप, बीकानेर संस्कृतिकर्मियों ने सरकार से मांगा पीड़ितों के लिए इंसाफ

कोचांग खूंटी प्रकरण : बीकानेर में संस्कृतिकर्मियों ने सरकार से की पीड़ितों को 20 लाख देने और दोषियों को सजा देने की मांग

25 जून, बीकानेर।झारखंड के खूंटी जिले के कोचांग  गांव की एक स्कूल में डायन प्रथा एवं मानव तस्करी के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के दौरान कुछ अपराधिक तत्वों ने कलाकारों का अपहरण करके मारपीट की एवं  महिला कलाकारों के साथ गैंग रेप किया गया ।
कलाकारों के साथ घटित इस जघन्यतम अपराध के कारण बीकानेर के तमाम कलाधर्मी बेहद आक्रोश एवं अवसाद में है।
यदि सरकार अविलंब अपराधियों को पकड़ कर उन्हें कठोरतम दंड देने की प्रक्रिया आरंभ नहीं करती है तो पूरे देश में एक आंदोलन चलाया जाएगा । पीडितों को बीस लाख रुपए की        क्षतिपूर्ति की मांग भी करते हैं ।
ईस घटना को लेकर माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड के नाम का ज्ञापन बीकानेर जिला कलेक्टर को बीकानेर के कलाकारों ने  दिया।
ईस अवसर वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद भटनागर, दयानंद शर्मा, आनंद वि. आचार्य, रमेश शर्मा, रामसहाय हर्ष, मो. रफीक पठान, मुकेश शर्मा, एम. रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, मोहन थानवी, पवन आर्य,अनमोल भटनागर सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ