You might like

6/recent/ticker-posts

पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के तहत प्रविष्टियां और रिहान के लिए रचनाएं आमंत्रित

पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के तहत  प्रविष्टियां और रिहान के लिए रचनाएं आमंत्रित 
 बीकानेर 13/6/18।  राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर की ओर से  पांडुलिपियां आमंत्रित की गई है । पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के तहत  प्रविष्टियां 31 अगस्त 2018 तक कार्यालय में  पहुंच जाने की अंतिम तिथि तय की गई है।  अकादमी के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हरीश राजानी औरत अकादमी सचिव ईश्वरलाल मोरवानी ने बताया कि पुस्तक की शक्ल में कम से कम 80 पृष्ठ संख्या की पांडुलिपि को ₹20000  (बीस हजार) तक की सहायता प्रकाशन योजना के तहत अकादमी द्वारा प्रदान की जाएगी। भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर के भाषा एवं साहित्य मंत्री  नाटककार उपन्यासकार मोहन थानवी ने बताया कि मूल लेखक के स्वीकृति पत्र के साथ अनुवाद की हुई रचनाओं की पांडुलिपि भी इस योजना के तहत भेजी जा सकती है। ऐसा पहली बार  अकादमी ने निर्णय लिया है कि अरबी सिंधी - देवनागरी सिंधी में लिखी  पांडुलिपि साहित्य की विभिन्न विधाओं में भेजी जा सकेगी।थानवी  ने बताया कि सके साथ ही  अकादमी की  वार्षिक पत्रिका के लिए हर आयु वर्ग के रचनाकारों से  सिंधी रचनाएं आमंत्रित की गई है जो 31 जुलाई तक अकादमी कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए ।
-✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ