बाल कलाकार बना रहे हैं फिल्म प्रतिष्ठा

*फिल्म प्रतिष्ठा के पोस्टर का विमोचन..*

 *एमआई रोड़ ओम टॉवर के पास*  *होटल_आशीष_में
फिल्म प्रतिष्ठा का पोस्टर जारी*

Science park Jaipur mein  बाल कलाकारों का अॉडिशन होगा*

बीकानेर/जयपुर 26/5/18।   गुरुकुल पर  आधारित  फिल्म प्रतिष्ठा का निर्माण  बाल कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । फिल्म निर्माता श्रीमती भारती  नंदवाना ने बताया कि मोशन पिक्चर्स मुंबई के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के पोस्टर का विमोचन जयपुर मेंकलाकारों और फिल्म निर्देशक व अतिथियों ने किया। बाल कलाकारों का चयन ऑडिशन से 27/5/18 रविवार को शाम 5 बजे से जयपुर के साइंस पार्क में होगा।इसके बाद इंदौर बीकानेर उदयपुर भोपाल कोटा छत्तीसगढ़ आदि जगह पर अगले माह से ऑडिशन शुरू होंगे।

 बाल कलाकारों में मुख्य भूमिका मुंबई निवासी बेबी महक मंगलेश नंदवाना जयपुर के मास्टर अक्षत गौतम शिष्य के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएंगे। फिल्म में विशेष भूमिका में बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी मोहम्मद रफीक पठान नजर आएंगे । फिल्म में गुरु के किरदार में फिल्म लगान फेम् टीपू आमीन गाजी विशेष किरदार में नजर आएंगे।  फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े रंगकर्मी हरीश पालीवाल ने बताया कि यह फिल्म उदयपुर मूल के निवासी द्वारा बनाई जा रही है जो मुंबई में अपने प्रोडक्शन हाउस को चला रहे हैं। फिल्म निर्माता निर्देशक अजय भारती नंदवाना ने बताया कि फिल्म की कहानी लेखक बैरागी यायावर ने लिखी है और डांस निर्देशन के रूप में प्रख्यात कोरियोग्राफर कमलनाथ फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म में इवेंट मैनेजमेंट का कार्य जयपुर की  सेवन मिरेकल म्यूजिकल्स इवेंट प्राइवेट लिमिटेड  ग्रुप, जयपुर के सेम शर्मा करेंगे। सपोर्ट में जयपुर की एम के प्रोडक्शन कंपनी डायरेक्टर देवकी शर्मा होगी।

बच्चों के लिए बनने वाली यह पहली हिंदी फीचर फिल्म है जिसमें सभी क्षेत्र में काम बच्चों के द्वारा ही संपादित किया जाना है। फिल्म गुलाबी नगरी जयपुर, झीलों की नगरी उदयपुर, भुजिया पापड़ बड़ियां के लिए मशहूर हजार हवेली वाले शहर बीकानेर सहित कई जगह फिल्माई जाएगी।

- मोहन थानवी


फोटो :-   फिल्म प्रतिष्ठा के पोस्टर का विमोचन..

 #एम-आई रोड़ ओम टॉवर के पास #होटल_आशीष_में #प्रतिष्ठा_फिल्म_के_पोस्टर_को_लॉन्च समाज सेवी एवं वैशाली नगर व्यापार मण्डल के सांस्कृतिक मंत्री #पवन_टांक,  हरीश पालीवाल बाल कल्याण समिति उदयपुर के हरीश पालीवाल, रंगकर्मी अजय भारती, नंदवाना और मोहम्मद रफीक पठान ने किया।



पोस्टर जारी करते कलाकार ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ