Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अभिनय सीखें हीरो बनें, ऊर्जा : प्रोडक्शन ओरिएंटेड " रंग प्रशिक्षुओं को सम्पूर्ण रंग-कलाओं से परिचित करवाने का उपक्रम

बीकानेर। ऊर्जा थिएटर सोसायटी विगत 2014 से निरंतर नाट्य कला के विकास और संवर्धन में सक्रिय है । लगातार नाटकों का प्रदर्शन करती रही है।" ऊर्जा " युवा नाट्य कलाकारों का सक्रिय दल है जिसने बहुत ही कम समय में बीकानेर के सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना उचित स्थान अपनी मेहनत और लगन से बनाया है। ऊर्जा थिएटर सोसाइटी समय समय पर अभिनय और नाट्य प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन भी करती रही है।  इसी कड़ी में  20 मई से अभिनय और नाटय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है, जिसके अन्तर्गत नाट्य कला से सम्बंधित लगभग सभी विधाओं, जैसे- अभिनय, मंच-सज्जा,रूप-सज्जा,वेश-भूषा,प्रकाश-परिकल्पना,गीत-संगीत,आदि विधाओं का प्रशिक्षण नाट्य कला में रुचि रखने वाले प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा। इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक बीकानेर में 1986 से निरंतर सक्रिय अभिनेता,निर्देशक अशोक जोशी हैं।इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला की अवधि दो माह की रहेगी और नाटय कला के प्रशिक्षण के अतिरिक्त नवागन्तुक विद्यार्थियों से एक नाट्य प्रतुति भी तैयार करवाई जाएगी जिसका प्रदर्शन स्थानीय उपलब्ध प्रेक्षागृह में किया जाएगा। इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का स्वरूप " प्रोडक्शन ओरिएंटेड " रखा गया है जो विद्यार्थियों को नाटक की सम्पूर्ण कलाओं से परिचित करवाने में सहायक सिद्ध होगा। जो भी प्रशिक्षु इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं अथवा नाट्य कला में रुचि रखते हैं, वे ऊर्जा थिएटर सोसाइटी के पदाधिकारी, वरुण राठौड़,राम सिंह शेखावत,जुनैद खान, सुरेश पूनिया से संपर्क कर सकते हैं। अभिनय और नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समय शाम को 6 बजे से 8:30 तक रहेगा। प्रशिक्षण स्थल--रोहन बोयज़ एंड गर्ल्स स्कूल,दो पीर के पास,कोटगेट के अंदर,दाऊ जी मंदिर रोड,रहेगा। इच्छुक प्रशिक्षु स्वयं आ कर भी कार्यशाला के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। 
                                        . * - रंग साधक अशोक जोशी
(  प्रस्तुति : मोहन थानवी ) 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ