डायरिया और कुपोषण के प्रति 9 जून तक विशेष जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, शुरुआत 28/5/18को होगी

जिला कलेक्टर करेंगे अभियान का शुभारम्भ

बीकानेर। 5 वर्ष तक आयु के बच्चों को डायरिया और कुपोषण के प्रकोप से बचाने गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आगाज सोमवार को होगा। जिला कलेक्टर डॉ. नरेंद्र गुप्ता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान पखवाड़े का जिला स्तरीय शुभारम्भ स्वास्थ्य भवन से करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिरकत करेंगे। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि आईडीसीएफ पखवाड़ा मूलतः जनजागरण पर केन्द्रित रहेगा क्योंकि दस्त एक सामान्य बीमारी है जो थोड़ी सी सावधानी से ठीक हो जाती है बस पता हो कि दस्त में बच्चे को क्या देना है और क्या नहीं। पखवाड़े के दौरान 28 मई से 9 जून तक आशा सहयोगिनियाँ प्रतिदिन 5 वर्ष आयु तक के बच्चों वाले घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट बांटेगी व किसी के दस्त से ग्रसित पाए जाने पर जिंक टेबलेट की 14 दिन की खुराक देकर डायरिया, कुपोषण, स्तनपान व हाथों की स्वच्छता जैसे सामान्य दिखने वाले परन्तु गंभीर विषयों पर सूचना व शिक्षा का संचार करेगी। सभी चिकित्साधिकारी व एलएचवी  आशाओं के प्रतिदिन कार्यो की गहन माॅनिटरिंग व रिर्पोटिंग कर इस पखवाड़े को सफल बनाएंगे। आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि पखवाड़े के लिए विशेष रूप से पोस्टर, बैनर व आशा फोल्डर की आईईसी किट तैयार की गई है जिसके माध्यम से आशा समुदाय में दस्त के प्रबंधन का व्यापक सन्देश प्रसारित करेगी।

बनेंगे ओआरएस व जिंक कार्नर 
पखवाड़े के नोडल अधिकारी तथा आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि पखवाड़े के दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों के ओपीडी व आईपीडी में तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस व जिंक काॅर्नर बनाए जाएंगे जहां 1 लीटर घोल तैयार करने व उपयोग के तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा। हाथ धुलाई के सही तरीके का प्रदर्शन कर स्वच्छता से स्वास्थ्य का सन्देश प्रसारित किया जाएगा। अभियान में निजी चिकित्सालयों व इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स का भी सहयोग लिया जाएगा।   0-5 वर्ष तक के बच्चों वाले सभी घरो में आशा सहयोगिनों के मार्फत एक-एक ओआरएस का पैकेट  पहुंचाया जायेगा जिसके बदले आशा को प्रति पेैकेट प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। 
Mohan Thanvi

टिप्पणियाँ