डॉक्टर किरण नाहटा रचित एवं पी आर लील द्वारा संपादित निबंध संग्रह ' राजस्थान की लोक संस्कृति ' का लोकार्पण 4 मई को

बीकानेर । राजस्थानी साहित्य एवं संस्कृति जनहित प्रन्यास, बीकानेर के द्वारा राजस्थानी साहित्यकार और समालोचक डॉक्टर किरण नाहटा की दूसरी पुण्यतिथि पर 4 मई को शाम 5:30 बजे होटल मरूधर  हैरिटेज के सभागार में  स्मृति नमन और पुस्तक लोकार्पण का आयोजन किया जाएगा  । इस अवसर पर डॉक्टर किरण नाहटा  द्वारा लिखित एवं राजस्थानी साहित्यकार पी आर लील  द्वारा संपादित निबंधों की  पुस्तक ' राजस्थान की  लोक संस्कृति ' का लोकार्पण किया जाएगा । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर गिरिजाशंकर शर्मा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि शिक्षाविद श्री भवानी शंकर व्यास 'विनोद' तथा विशिष्ट अतिथि भंवर पृथ्वीराज रतनू होंगे । लोकार्पित पुस्तक पर युवा कवि आलोचक गिरधर दान रतनू पत्र वाचन करेंगे । प्नन्यास के पी आर लील व महेन्द्र जैन ने बताया कि डॉक्टर नाहटा  ने  राजस्थानी और हिंदी भाषा में विपुल मात्रा में सृजन किया । किंतु उनका  असमय देहावसान हो जाना राजस्थानी साहित्य एवं संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है । 
- मोहन थानवी

टिप्पणियाँ