बच्चों ने सिंधियत के संरक्षण-संवर्धन की शपथ दिलाई. // ( 24 फोटो सहित )

बीकानेर 28 मई 2018। पवनपुरी सेक्टर तीन में पार्क के पास करीब 40 बच्चों को शपथ लेते देख लोग ठिठके, कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और बच्चों को शाबासी दी। ऐसा हुआ निशुल्क बाल सिन्धी संस्कार शिविर के आरंभ होने पर। बच्चों द्वारा ही बच्चों को सिन्धियत के संरक्षण संवर्धन की शपथ दिलाकर सिंधु संस्कृति एवं सिंधी समाज के प्रति अपने दायित्व निर्वहन का ऐसा प्रदर्शन किया शिक्षकों, अतिथियों की साक्षी में। शिक्षिका गुंजन गंगवानी, शिक्षक अनिल डेम्बला, शिविर प्रभारी जगदीश गंगवानी, अतिथि हासानन्द मंघवानी, राजकुमार बलिरमानी, भारती आर बलिरमानी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। बच्चों ने बीते वर्ष शिविर में सीखे सिंधी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। ,सिंधु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि  इस शिविर से पहले रथखाना के अमरलाल मंदिर में बाल सिंधी संस्कार शिविर आरंभ हुआ जिसके चौथे दिन सोमवार को अतिथि मोहन थानवी, देवीचंद खत्री, विवेक आहूजा, शिक्षिका माया रीझवानी, राजकुमारी दयालानी, शिक्षक सुरेश केशवानी ने दीप प्रज्वलन किया। झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण केशव खत्री, राजेश केशवानी ने किया। बच्चों ने पैसो लभ्यो पट तां पैसे आन्दो गाह....,  सिन्धी अबाणी बोली... आदि शिविर में सीखे सिन्धी बाल गीतों की प्रस्तुति दी। किशन सदारंगानी ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत योगाभ्यास करवाया। सदारंगानी ने बताया कि निशुल्क शिविरों का आयोजन भारतीय सिन्धु सभा महानगर के तत्वावधान में समाज की संस्थाओं के सहयोग से करवाया जा रहा है, जिसके तहत आगामी शिविर मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, धोबीतलाई एवं श्रीडूंगरगढ़ में लगाए जाने की तैयारियां की जा रही है।

- मोहन थानवी

























भाषा साहित्य मंत्री महानगर
9460007255   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ