Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पाली में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर : बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित

पाली/बीकानेर । विश्व विख्यात संत स्वामी श्री कृष्णांनद जी महाराज द्वारा स्थापित भारतीयसेवासमाज राजस्थान डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली एवं रोटरी क्लब पाली द्वारा दिनांक 21अप्रैल को रोटरी भवन बापूनगर पाली मे विशाल निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पुज्य स्वामी श्रीकृष्णांनदजी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब पाली के अध्यक्ष प्रवीण कोठारी एवं सचिव दिनेश मेहता ने संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रतनू एव वरिष्ठ चिकित्सक पवन कुमार शर्मा का अभिनंदन बहुमान किया। प्रवीण कोठारी ने बताया की यह शिविर रोटरी क्लब पाली द्वारा विगत तीन वर्षों से यहाँ आयोजित हो रहे है । हजारों जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ्यलाभ पहुँचाया जा रहा है । शिविर आयोजन हेतु वरिष्ठ उधोगपति समाजसेवी संजय डालमिया का आभार व्यक्त किया। विदित रहे की संस्थान द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान मे प्रतिमाह शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों को आयुर्वेदिक प्रणाली की चिकित्सा द्वारा लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है । इस पुनीत सेवा अभियान मे भारतीयसेवासमाज  डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली के साथ सैकड़ों संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है ।



-- फोटो - आरसी सिरोही
पाली में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर : बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित


पाली/बीकानेर । विश्व विख्यात संत स्वामी श्री कृष्णांनद जी महाराज द्वारा स्थापित भारतीयसेवासमाज राजस्थान डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली एवं रोटरी क्लब पाली द्वारा दिनांक 21अप्रैल को रोटरी भवन बापूनगर पाली मे विशाल निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पुज्य स्वामी श्रीकृष्णांनदजी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब पाली के अध्यक्ष प्रवीण कोठारी एवं सचिव दिनेश मेहता ने संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रतनू एव वरिष्ठ चिकित्सक पवन कुमार शर्मा का अभिनंदन बहुमान किया। प्रवीण कोठारी ने बताया की यह शिविर रोटरी क्लब पाली द्वारा विगत तीन वर्षों से यहाँ आयोजित हो रहे है । हजारों जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ्यलाभ पहुँचाया जा रहा है । शिविर आयोजन हेतु वरिष्ठ उधोगपति समाजसेवी संजय डालमिया का आभार व्यक्त किया। विदित रहे की संस्थान द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान मे प्रतिमाह शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों को आयुर्वेदिक प्रणाली की चिकित्सा द्वारा लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है । इस पुनीत सेवा अभियान मे भारतीयसेवासमाज डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली के साथ सैकड़ों संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ