बीकानेर शहर में पेयजल सप्लाई के लिए "दिल्ली-कार" फार्मूला, जानिए क्यों और कब-कहां

शहरी क्षेत्र में एक दिन छोड़कर एक दिन होगा जल वितरण
10 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था, सम-विषम तारीख के अनुसार होगी सप्लाई

बीकानेर, 7 अप्रैल। नहरबंदी के दौरान पेयजल उपलब्धता को देखते हुए  बीकानेर शहर में जल वितरण की ‘सम-विषम’ व्यवस्था तैयार की गई है। यह व्यवस्था 10 अप्रैल से लागू होगी। इसके तहत शहर को दो जोन में बांटते हुए एक दिन छोड़कर एक दिन पानी सप्लाई किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि जिले में 29 मार्च से नहरबंदी चल रही है। दस अप्रैल से नहरबंदी का पूर्ण प्रभाव रहने के कारण उपलब्ध जलमात्रा के अनुरूप शहर को एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल दिया जाना संभव होगा। इसे ध्यान रखते हुए जोनवार व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रथम जोन क्षेत्र में 10 अप्रैल के बाद प्रत्येक सम तारीख तथा दूसरे जोन क्षेत्र में 11 अप्रैल के बाद प्रत्येक विषम तारीख को जल सप्लाई होगी। उन्होंने नहर बंदी के दौरान पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करने तथा इसे व्यर्थ नहीं बहाने की अपील की है। साथ ही मितव्ययता से जल का उपयोग करने का आह्वान किया गया है, जिससे विषम परिस्थितियों से बचा जा सके।
प्रथम जोन में हैं यह क्षेत्र-
1. स्टेडियम टंकी से जुडे क्षेत्र, गिन्नाणी, सादूल काॅलोनी, घावडिया, हनुमान हत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इन्द्रा काॅलोनी क्षेत्र, भुट्टों का बास क्षेत्र आदि।
2. सांखू डेरा से जुडे क्षेत्र, कमला काॅलोनी, फड बाजार, व सुभाषपुरा का सांखू डेरा से जुड़ा क्षेत्र, कुचीलपुरा, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, पंजाबगिरान आदि।
3. जय नारायण व्यास काॅलोनी के सभी सैक्टर, चाणक्य नगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतुरिया काॅलोनी, नागणेचीजी टंकी से जुडे़ साउथ विस्तार पवनपुरी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, नागणेचीजी स्कीम, वल्लभ गार्डन क्षेत्र।
4. रानी बाजार स्थित उच्च जलाशय से जुड़ा रानीबाजार व औद्योगिक नगर रोड न. 1 से 11 घड़सीसर, पंचमुखा भगवानपुरा क्षेत्र, चैपड़ा कटला से पहले तक का क्षेत्र, तिलक नगर व आस पास का क्षेत्र, भीनासर टंकी से जुडा हरिराम जी, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर,  क्षेत्र।
5. गंगाशहर टंकी से जुडा क्षेत्र, सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र, खारिया टंकी से जुड़ा शिवा बस्ती, इन्द्रा चौक, चोरड़िया चैक, करनाणी मोहल्ला, सूर्य नगर, क्षेत्र,  काॅलानी, आदर्श स्कूल के पास का क्षेत्र, सुजानदेसर, श्रीरामसर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र आदि।
द्वितीय जोन में रहेंगे यह क्षेत्र-
1. जेल वेल टंकी से जुड़ा क्षेत्र, कोटगेट, फड़बाजार (पठान मोहल्ला), जोशीवाड़ा, कसाई बारी, छींपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड, गुर्जरों का मोहल्ला, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, केईएम रोड, भैंरू जी की गली माॅर्डन मार्केट क्षेत्र आदि।
2. गोगा गेट टंकी से जुडा क्षेत्र- गुर्जरो का मोहल्ला, बान्द्रा बास, शर्मा काॅलोनी आदि । 
3. सेन्ट्रल जैल,  बीछवाल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक कैम्पस, शुष्क बागवानी कैम्पस, आर.ए.सी बटालियन तीसरी व दसवीं, पुलिस मोटर ड्रांईविंग स्कूल।
4. करणीनगर उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र- करणी नगर क्षेत्र, गांधी नगर, कैलाशपुरी आदि।
समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफ.सी.आई गोदाम के पास का क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद नगर के सभी सैक्टर, सर्वोदय बस्ती।
5. नत्थूसर टंकी से जुडे बारह गुवाड़, साले की होली, मोहता चैक, दम्माणी चैक, बिन्नाणी चैक, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मोहल्ला, सोनगिरी कुआं, पारीक चैक क्षेत्र, जनता प्याऊ, करमीसर, नयाशहर टंकी से जुडा, चैखूंटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, पूगल रोड, नाल रोड क्षेत्र।
6. लक्ष्मीनाथजी मंदिर टंकी से जुडा क्षेत्र, आचार्यों का चैक, ढढ्ढों का मोहल्ला, बड़ा बाजार, लोहारान मोहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियों का मोहल्ला, नाहटांे का चौक, रामपुरिया, सुथारों की छोटी-बड़ी गुवाड़, शीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन काॅलेज रोड नं. 5 आदि क्षेत्र।
7. बंगला नगर क्षेत्र।
- मोहन थानवी





टिप्पणियाँ