स्वामी विवेकानन्द बी.एड़ कॉलेज.सिंथल के टॉपर हुए सम्मानित

बीकानेर। सिंथल स्थित स्वामी विवेकानन्द बी.एड़.कॉलेज मॆ चल रही दो दिवसीय "वैदिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के सामंजस्य द्वारा व्यक्तित्व निर्माण विषयक"  राष्ट्रीय सेमिनार का आज समापन  हुआ । यह जानकारी देते हुए सेमिनार संयोजक एवं प्राचार्य डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि  मुख्य अतिथि यू.आई टी बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद थे। मुख्य वक्ता पुरातत्व सलाहकार परिषद के पूर्व राष्ट्रीय सदस्य साजिद सुलेमानी थे। इस अवसर पर हुए दो  तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डॉ.आर.एस.व्यास और डॉ.विजय आचार्य ने की । संचालन व्याख्याता श्रीमती सरोज राठौड़ और मुदीता पोपली ने किया। दोनो सत्रौ का प्रतिवेदन विश्व भारती टी.टी कॉलेज सरदार शहर के प्राचार्य डॉ.मयंक शर्मा ने प्रस्तुत किया । आयोजन तहत कॉलेज के वार्षिक उत्सव का समापन समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी बाबूलाल मोहता ने की ।  वर्ष भर की गतिविधियों और कॉलेज टोपर रही छात्राओं को पारितोषिक वितरण श्रीमती पूजा मोहता ने किया ।
सेमिनार के समापन की घोषणा संयोजक डॉ विजय आचार्य ने करते हुए कहा कि दो दिवसीय सेमिनार मॆ राजस्थान के विभिन जिलों से आये शिक्षा विदों ,व्याख्याताओ ,शोध कर्ताओं और विधाथियो ने अपना शोध परक पत्र वाचन किया जिसका प्रतिवेदन राज्य सरकार ,एन सी टी ई ,विश्व विधालय अनुदान आयोग और राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद( नेक )को भेजा जायेगा और वैदिककालीन शिक्षा को और अधिक प्रभावी तरीके से प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम मॆ शामिल करने का की अनुशंसा की जायेगी ।
सेमिनार मॆ डॉ.सुख पाल कौर ,श्रीमती कान्ता आचार्य ,रचना शर्मा ,संतोष व्यास ,प्रीति व्यास ,मनोज कुमार , विक्रांत कच्चावा राजेंद्र हटीला ,महावीर जागरवाल ,नंद किशोर व्यास आदि ने भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया ।
अंत मॆ आगंतुकों का आभार प्राचार्य डॉ.विजय आचार्य ने व्यक्त किया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ