Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईटर्नल अस्पताल, जयपुर : मोटापे से निजात व हार्ट और न्यूरोलोजी संबंधी उपचार के बारे में बताया हैल्थ अवेयरनेस टॉक शो में

इटर्नल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने टॉक शो में हैल्थ अवेयरनेस के बारे में बताया

बीकानेर 1/4/18। जयपुर के ईटर्नल अस्पताल द्वारा हैल्थ अवेयरनेस टॉक शो का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया।  एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब उड़ान और तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस हैल्थ अवेयरनेस टॉक शो के अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका सहित डॉ हरमीत सिंह, डा रुचि गुरजीत कौर की मौजूदगी में हुए आयोजन में उड़ान व तेरापंथ महिला मंडल की पदाधिकारियों का सान्निध्य रहा। टॉक शो में ईटर्नल अस्पताल जयपुर में न्यूरो सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा सुशील तापड़िया, कार्डियोलोजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डा संजीव के सिडाना व गेस्ट्रो सर्जरी व बैरिएट्रिक सर्जरी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डा सौरभ कालिया ने विशेष रूप से हैड इंजरी, सिर पर लगने वाली चोट, सिरदर्द, पीठ दर्द और गर्दन का दर्द, हृदय रोगों की समझ और रोकथाम, स्वास्थ्य पोषण और वज़न प्रबंधन आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। सभी का परिचय अस्पताल के देवेश मुद्गल ने करवाया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए डॉ तापड़िया ने कहा कि ऐसे सुझाव आने पर बीकानेर में भी ईटर्नल अस्पताल द्वारा वृहदस्तर पर आयोजन कर लोगों को हार्ट अटैक, न्यूरो संबंधी तथा मोटापा संबंधी व्याधियों के उपचार उपलब्ध करवाने के प्रयास सहयोगियों के साथ किए जाएंगे। उन्होंने वाहन चलाते समय होने वाली लापरवाही से बचते हुए ट्रोमा व एक्सीडेंट पर चर्चा की। उन्होंने  दुर्घटना होने पर बरती जाने वाली सावधानी, कमर दर्द, गर्दन दर्द व सर्विकल दर्द के उपचार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ संजीव के सिडाना ने हार्ट अटैक के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कसरत, योगा किया  व खानपान का ध्यान रखा जाए। डा सौरभ कालिया ने खानपान से पेट में होने वाली बीतारियों, लीवर खराब होने के मुख्य कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि बदलता खानपान, ज्यादा मात्रा में मिर्च मसाले, तम्बाकू व अत्यधिक शराब का सेवन इस बीमारी के होने के कारण बनते हैं। इसके लक्षण पीलिया होना, बार बार पेट में पानी भरना, खून की उल्टी होना, अन्य कारणों में हेपेटाइटिस जैसी बीमारी के बारे में भी जानकारी साझा की। मोटापे से छुटकारे के उपाय के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब में कहा कि मोटापे से निजात पाने के लिए रोजाना व्यायाम करना चाहिए। खानपान का ध्यान रखना चाहिए अन्यथ बैरिएट्रिक सर्जरी ही इसका एक अंतिम उपाय है। ईटर्नल अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा बैरिएट्रिक सर्जरी की जाती है। 
- मोहन थानवी




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ