Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोठारी अस्पताल में उपलब्ध हैं कैंसर विशेषज्ञ डॉ रनदीप सिंह की परामर्श सेवाएं

कोठारी अस्पताल में गुडगांव के आर्टेमिस अस्पताल के कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष व डायरेक्टर डॉ. रनदीप सिंह की परामर्श सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को उपलब्ध

बीकानेर 12/12/17 । गुडगांव के आर्टेमिस अस्पताल व कोठारी अस्पताल बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. रनदीप सिंह ( डॉ सिंह गुडगांव के आर्टेमिस अस्पताल में कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष व डायरेक्टर है ) की परामर्श सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ ओपी श्रीवास्तव ने डॉ सिंह का परिचय पत्रकारों से करवाया। कोठारी अस्पताल बीकानेर में आर्टेमिस अस्पताल गुडग़ांव के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रनदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में बीमारियों से होने वाली मौतों में कैंसर बीमारी दूसरे नंबर पर है।

डब्ल्यू एच ओ हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाता है, ताकि इस भयावह बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता आये। भारत में कैंसर महामारी का रूप ले चुका है। डॉ. सिंह ने बताया कि इसके कई कारण है, जैसे कि बदलती हुए जीवन शैली, तम्बाकू या शराब का सेवन, मोटापा, पेस्टिसाइड एवं रासायनिकरण, जंक फूड व अनुवांकिश्क।

कैंसर की अज्ञानता के कारण हम इस बीमारी को प्रथम स्टेज पर नहीं पहचान पाते है, जिसकी वजह से मृत्यु दर बढ़ता जा रहा है। यह एक भ्रांति है कि कैंसर असाध्य रोग है, कैंसर रोग का इलाज संभव है अगर सही समय पर अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज करवाया जाये।

मेडिकल साइंस के शोध के अनुसार आधुनिक तकनीक व दवाईयों द्वारा कैंसर जैसी महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आमजन में जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है कि कैंसर से परेशान नहीं होना है बल्कि इसका इलाज सही समय पर लेना है जो कि बीकानेर में भी संभव है।

- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ