डूँगर महाविद्यालय में जिलास्तरीय स्पर्धा सम्पन्न

बीकानेर, 6 दिसम्बर। राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित दो जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आयुक्तालय, महाविद्यालय शिक्षा के निर्देशानुसार डूँगर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।

     प्राचार्य डॉ. बेला भनोत तथा सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। आशुभाषण स्पर्धा में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें डूँगर महाविद्यालय के रामनिवास राजपुरोहित ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर बेसिक कॉलेज के गौरी शंकर जोशी रहे तथा तृतीय स्थान महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की विद्या भाटी ने प्राप्त किया।

     जिलास्तर की निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों ने राजस्थान सरकार की ‘भामाशाह योजना’विषय पर अपने निबन्ध प्रस्तुत किये। इस स्पर्धा में प्रथम स्थान नेहरू शारदा पीठ के मनोज कुमार ने प्राप्त किया और डूँगर महाविद्यालय के हीराराम तथा रूपनाथ सिद्ध ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन विजेताओं को जिला-प्रशासन के स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

     स्पर्धा में डॉ. इन्द्रा विश्नोई, डॉ, अनिला पुरोहित तथा डॉ. संजु श्रीमाली ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। डॉ. प्रकाश अमरावत के संयोजकत्व में सम्पन्न इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजनारायण व्यास ने किया। अन्त में डॉ सुमन लता मैनराय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

- मोहन थानवी