Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रूसा के तहत दिशारी योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी क्लास 10/11/17 से लगेगी

*खबरों में बीकानेर*/

दिशारी योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आरम्भ

बीकानेर 6/11/2017। राजकीय डॅूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालयों में इसी सत्र में आरंभ की जा रही दिशारी योजना में गणित एवं तार्किक योग्यता (Reasoning) विषय की तैयारी हेतु स्ववित्तपोषी योजना के आधार पर 10-11-2017 से कक्षाएॅं आरंभ की जानी है।  नोडल अधिकारी डॅा.देवेश खण्डेलवाल ने बताया कि इन कक्षाओं हेतु इच्छुक नियमित एवं ड्राप्डऑऊट छात्र-छात्राएॅं 6-11-2017 से 8-11-2017 तक पंजीयन प्रपत्र भरकर आवेदन कर सकते हैं।  पंजीयन प्रपत्र महाविद्यालय की वैबसाईट hte.rajasthan.gov.in/college/gcbikaner  से भी डाऊनलोड किया जा सकता है। दिशारी योजनान्तर्गत प्राप्त निर्देशानुसार उक्त कक्षाओं हेतु प्रति छात्र 500/- शुल्क निर्धारित किया गया है।  प्राचार्य डॅा. बेला भनोत ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में निर्धारित विषयों के अध्यापन हेतु योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जायेगा तथा विद्यार्थियों को इस योजना में निर्देशित सभी लाभ महाविद्यालय द्वारा दिये जायेंगे।
इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में डॅा.साधना भण्डारी(कला संकाय) डॅा.संजय आचार्य एवं डॅा.देवाराम(वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) से सम्पर्क कर शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  योजनान्तर्गत स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रूसा द्वारा प्रवेशित विद्यार्थियों को दिशारी एप् की ऑनलाईन सुविधा बिना किसी अन्य शुल्क के प्रदान की जायेगी।

- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ