You might like

6/recent/ticker-posts

ऋण के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

खबरों में बीकानेर ///

बीकानेर, 3 अगस्त 2017। राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति स्वच्छकार एवं विशेषयोग्यजन र्वग के व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में ऋण देने के लिए आवेदन तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है।

            परियोजना प्रबंधक मदनलाल ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति र्कायालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते हैं। ऋण हेतु सरकारी गारन्टर की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विशेषयोग्यजन र्वग में किसी भी जाति से सम्बंधित व्यक्ति जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग हो ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

----

आयुक्त ने किया अन्नर्पूणा रसोई का निरीक्षण

बीकानेर, 3 अगस्त। नगर निगम आयुक्त निकया गोहाएन ने गुरूवार को पीबीएम परिसर व रेलवे स्टेशन के सामने लगी अन्नर्पूणा रसोई की स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान फूड इंसपेक्टर गोपाल र्शमा ने दोनों स्थानों पर उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन के सैंपल लिए व जांच हेतु जयपुर भिजवाया। आयुक्त ने भोजन ग्रहण कर रहे लोगों से बातचीत की तथा मेन्यू बदलने व उचित गुणवत्ता का भोजन व नाश्ता उपलब्ध करवाने के र्निदेश दिए। सहायक अभियंता पवन बंसल ने बताया कि योजना के तहत न्यूनतम दरों पर शहर में कोटगेट, रेलवे स्टेशन, जूनागढ़ बस स्टेण्ड र्सादुल सिंह र्सकिल, जिला उद्योग संघ रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र व शिशु अस्पताल पीबीएम परिसर में नाश्ता, लंच व डिनर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

-----

नारी निकेतन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 3 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित नारी निकेतन में गुरूवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संवित् सोमगिरि महाराज, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई के शर्मा, हाजरा बानो, नारी निकेतन अधीक्षक कविता स्वामी, पर्वतारोही मगन बिस्सा, डॉ सुषमा बिस्सा, शारदा चौधरी, किशनाराम लोल सहित आवासनियों ने पूरे परिसर में पौधे लगाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ