भुजिया-पापड़,बड़ी उद्योग पर कर कम करने संबंधी केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे मेघवाल

भुजिया-पापड़,बड़ी उद्योग पर कर कम करने संबंधी केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे मेघवाल

बीकानेर 04 जुलाई 2017। केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर के भूजिया-पापड़,बड़ी उद्योग पर कर कम किए जाने के संबंध में इसे केन्द्र सरकार के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि रैक्टीफाइट टाइल,मारबल और ग्रेनाईट के संबंध में वित्त मंत्रालय को राजस्थान,तेलंगाना तथा आन्ध्र प्रदेश राज्य से पत्र प्राप्त हुए है। संभवतः इन विषयों पर जीएसटी कौंसिंल की बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय लिया जा सके। मेघवाल ने कहा कि जीएसटी से व्यापारी वर्ग को भ्रमित नहीं होना चाहिए। रोजगार घटने के बारे में जो  भ्रांतियां पैदा कीे  जा रही है,उनका कोई आधार नहीं है। मेघवाल मंगलवार को एक निजी होटल  में जीएसटी को लेकर,विभिन्न व्यापारिक संगठनों के संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 31 जुलाई तक करों की प्राप्ति पर नज़र रखेगी।  जीएसटी के संबंध में जो भी अड़चने आएगी,उसे दूर किया जायेगा। सरकार ने सौशल मीडिया पर जीएसटी के विरोध में आ रही रिपोर्ट का भी मूल्यांकन कर ,वित्त विभाग की वेब साइट पर डाला जा रहा है ।डॉ सत्य प्रकाश आचार्य  मोती राम सेठिया जयकिसन अग्रवाल,एडवोकेट एसएन हर्ष,मनोज सेठिया,जिला व्यापार संघ के कन्हैया लाल बोथरा,जिला उद्योग संघ के जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, सुभाष मित्तल,रामकिसन मोदी,निर्मल,मनोज सेठिया,प्रकाश अग्रवाल आदि ने कृषि; भूजिया,पापड़,ऊन ,मसाला व्यवसाय में जीएसटी कर में सुधार के सुझाव दिए। मोहन सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिव अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

- मोहन थानवी

टिप्पणियाँ