Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य सम्मानित

तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुरस्कृत
जयपुर/ बीकानेर 5 जून 2017। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, आईईसी समन्वयकों, जिला तम्बाकू नियंत्रण इकाई के कार्मिकों को प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में बीकानेर के जिला आईईसी समन्वयक  श्री मालकोश आचार्य शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार झालावाड़ को मिला। दूसरा स्थान चुरू, तीसरा जयपुर व झुंझुनू जिले को संयुक्त रूप से दिया गया। इस अवसर पर हाल ही सम्पन्न मेगा फिजियोथेरेपी षिविरों के संचालन में सहयोग के लिए राजस्थान फिजियोथेरपिस्ट ऐसोसियेषन को भी सम्मानित किया गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तम्बाकू नियत्रण सहित अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य हेतु जिला आईईसी समन्वयक झुंझुनू श्री महेष कुमार कड़वासरा, जिला आईईसी समन्वयक हनुमानगढ़ श्री मनीष शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक श्री गंगानगर के श्री विनोद विष्नोई, जिला आईईसी समन्वयक अलवर श्री डूंगाराम भोवाल, जिला आईईसी समन्वयक बीकानेर श्री मालकोष आचार्य एवं जिला आईईसी समन्वयक पाली श्री नंदलाल शर्मा को प्रंषसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
-------- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ