बीकानेर में कपड़ा व्यापारी बुधवार को काली पट्टी बांधकर निकालेंगे वाहन रैली
बीकानेर 27/6/17 । मुंह पर ताले जड़कर प्रदर्शन कर कपड़ा व्यापारियों ने राज्य व केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए अलहदा तरीका अपनाया। वहीं बुधवार को जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारी काली पट्टी बांधकर वाहन रैली निकालेंगे । बीकानेर जीएसटी विरोध संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपने मुंह पर ताले लगाए और केन्द्र सरकार की ओर से 1 जुलाई से प्रस्तावित जीएसटी में कपड़े पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने के प्रस्ताव के विरोध में  अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शहर के सभी कपड़ा मार्केट में दुकानें बंद रही। बाजारों में दुकानों के बाहर दैनिक श्रमजीवी ही बैंचोम/चौकियों पर जाजम जमाए दिखे। ऑल इंडिया जीएसटी एसोसिएशन एवं राजस्थान कपड़ा जीएसटी संघर्ष समिति के आह्वान पर बीकानेर जीएसटी विरोध संघर्ष समिति ने विरोध स्वरूप कोटगेट से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली व  प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कपड़ा व्यापारियों ने रोष जताया कि कपड़ा कारोबार असंगठित क्षेत्र है। संजीव अरोड़ा; सत्यनारायण डीगा; घनश्याम लखाणी आदि पदाधिकारियों का कहना है कि जीएसटी में छोटे कारोबारियों को भारी मुश्किलें आएंगी। उन्हें ऑनलाइन बिजनेस मेंटेन करना ही नहीं आता। यदि ऑनलाइन मैंटेन नहीं कर पाएंगे तो सजा का प्रावधान है।
- मोहन थानवी