महिलाओं ने भी लगाए पौधे

बीकानेर, 5 जून 2017।  भारत विकास परिषद की मुख्यशाखा, नगर इकाई व मीरां शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को पौधरोपण, श्रमदान  किया गया तथा ग्रीन बीकाणा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में तीनों शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने पार्क में श्रमदान से साफ सुथरा किया तथा विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधों का रोपण किया। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.त्रिभुवन शर्मा, तीनों शाखाओं के समन्वयक राजेन्द्र गर्ग, मुख्य शाखा के सचिव रीतेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह,  नगर इकाई के सचिव हरि किशन भार्गव, मीरां शाखा की अध्यक्ष श्रीमती शशि चुग, सचिव नीलू भार्गव, उपाध्यक्ष अर्पिता गुप्ता, सह सचिव सुसन भाटिया, कोषाध्यक्ष अमिता श्रीवास्तव, सदस्य मधु खत्री, संतोष दुजारी, पूजा दुजारी, इंद्रा शर्मा, सुधा ग्रोवर व सुष्मिता राय ने कचनार, मोलश्री, नीम, शीशम व अशोक आदि छायादार पेड़ों के पौधे लगाए । सभी ने क्लिन व ग्रीन बीकाणा के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने तथा दूसरों को भी बीकानेर को हरा भरा बनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया । उपस्थित तीनों इकाईयों के सदस्यों ने श्रमदान कर पार्क को साफ सुथरा किया।

- मोहन थानवी

टिप्पणियाँ