You might like

6/recent/ticker-posts

साहित्य अकादेमी 1-2 जुलाई को बीकानेर में करवाएगी राजस्थानी व्यंग्य और उपन्यास पर संगोष्ठी

साहित्य अकादेमी 1-2 जुलाई को बीकानेर में करवाएगी राजस्थानी व्यंग्य और उपन्यास पर संगोष्ठी​

बीकानेर 27जून 17 । साहित्य अकादेमी, दिल्ली के तत्वावधान में दो दिवसीय आयोजनों के तहत मुक्ति संस्था के सहयोग से शनिवार 01 जुलाई 2017 को ‘‘राजस्थानी व्यंग्य साहित्य’’ पर  संगोष्ठी  श्री नेहरू शारदा पीठ    (पी.जी) महाविद्यालय, जस्सूसर गेट के अंदर बीकानेर में आयोजित होगी।  शनिवार 1 जुलाई को सुबह 10ः30 बजे उद्घाटन सत्र होगा; अध्यक्षता डॉ. अजुर्नदेव चारण करेंगे ।  मुख्य अतिथि डॉ. मदन केवलिया होंगे।  दो सत्रों के बाद समापन सत्र शाम पाँच बजे नागराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा अध्यक्षता बुलाकी शर्मा करेंगे।मुक्ति संस्था के सचिव,  राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 02 जुलाई को साहित्य अकादेमी एवं श्री नेहरू शारदा पीठ   (पी.जी) महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी उपन्यास पर संगोष्ठी का उद्घाटन सुबह 10ः30 बजे डॉ. नन्द भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य व डॉ. अर्जुनदेव चारण की अध्यक्षता में होगा । दो सत्रोपरांत शाम पाँच बजे मालचंद तिवाड़ी के मुख्य आतिथ्य व मधु आचार्य आशावादी की अध्यक्षता में समापन सत्र होगा।

- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ