बीकानेर में संस्कार शिविर शुरू

बीकानेर में संस्कार शिविर प्रारम्भ
बीकानेर 29/5/17। भारतीय सिंधु सभा महानगर की ओर से आयोजित 10 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारम्भ तीन नंबर सेक्टर पवनपुरी में  पूर्व सेल्स टैक्स अधिकारी व वर्तमान में सभा के जिले के संरक्षक श्री कमलेश सत्यानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संगठन के प्रचार मंत्री राजकुमार वलीरमानी के निवास पर आयोजित इस शिविर में सहभागियों से खचाखच भरे हाल मे शिक्षक श्री अनिल डेम्बला, कु. गुंजन गंगवानी, श्रीमती यशोदा पारवानी, भारती ग्वालानी ने सिंधी गीतों , कविताओं तथा लोकगीतों पर लय व ताल के साथ अभ्यास करवाया । किशन सदारंगानी द्वारा योगाभ्यास को सभी ने करतल ध्वनि से सराहा । संगठन व कार्यक्रम की जानकारी श्याम आहूजा व हासानन्द ने दी। टीकम पारवानी ने ऐसे शिविरों की उपादेयता बताई। सिन्धु संस्कृति पर सत्यानी जी, राजू वलीरमानी , गणेश सदारंगानी, महादेव बालानी, सुरेश खेसवानी, विजय ऐलानी, राजेश केसवानी ने प्रकाश डाला । व्यवस्था में सहयोग जतिन, सावर मल ने किया । कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे मातृ-शक्ति की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । आभार किशन सदारंगानी ने व्यक्त किया । आने वाले दिनों में बीकानेर मे कुल 5 से 6 तथा श्री डूंगरगढ़ मे एक शिविर आयोजित होगा । शिविर में प्रतिदिन बालकों को अल्पाहार में सिंधी व्यंजन दिए जाएंगे व शिविर समापन पर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

-- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ