न्याय आपके द्वारः 102 शिविरों में 7 हजार 473 प्रकरण निस्तारित

बीकानेर, 29 मई। ‘राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार’ के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे शिविरों में दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए राहत की बरसात हो रही है। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गत सप्ताह तक जिले में आयोजित 102 शिविरों में 7 हजार 473 प्रकरण निस्तारित किए गए। इनमें उपखण्ड अधिकारी व एसीईएम न्यायालयों के 750, तथा तहसीलदार न्यायालयों के 6 हजार 723 प्रकरण शामिल हैं।

           उपखंड अधिकारी न्यायालयों में शनिवार तक धारा 136 के 226, धारा 53 के 43, धारा 88 के 77, धारा 188 के 28, इजराय के 21, रास्ता धारा 251 के 34, पत्थरगढ़ी के 3, धारा 183-86 सामान्य के 7, धारा 83,183, 212 आरटी एक्ट के 151, गैर खातेदारी से खातेदारी के145 प्रकरण निस्तारित किए गए हैं तथा म्यूटेशन अपील के 15 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें 343 पुराने तथा 407 नए प्रकरण शामिल हैं।

     इसी प्रकार, तहसीलदार न्यायालयों में धारा 135 के 1 हजार 766, खाता दुरूस्ती के 232, खाता विभाजन के 120, सीमाज्ञान के 9, गैर खातेदारी से खातेदारी के 42, धारा 251 कें 5, राजस्व प्रतिलिपियों के 1 हजार 903 तथा 2 हजार 646 अन्य मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के 33 आवेदन प्राप्त हुए।

------ मोहन थानवी

टिप्पणियाँ