10 लाख के डायनिंग हॉल - किचन का उद्धाटन

बीकानेर,28 मई 2017। बीकानेर पूर्व विधान सभा क्षेत्र  विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कॉलोनी के सामुदायिक भवन में विधायक निधि कोष से स्वीकृत 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित डायनिग हाल मय किचन का रविवार को लोकार्पण किया।  इस अवसर पर आयोजित समारोह में सिद्धि कुमारी ने कहा कि वार्ड 36 में जनहित में जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जायेगा। मौहल्ला विकास समिति संभावित विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर दे,जिस पर कार्यवाही करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि विकास में धन की कमी नहीं  आने दी जायेंगी। उन्होंने पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी को साफ-सथुरा बनाने पर जोर दिया और कहा कि कॉलोनीवासी संगठित रूप  से इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करें। इस अवसर पर पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी का इस क्षेत्र विशेष लगाव रहा है। उन्होंने बताया कि विधायक के सहयोग से वार्ड के सभी सार्वजनिक पार्कों को विकसित किया गया है। सुमन जैन ने सामुदायिक भवन में किचन एवं हॉल के निर्माण को भवन की आवश्यकता बताया और कहा कि विधायक ने यह कार्य करवाकर,क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। उन्होंने वार्ड में बंद पड़ी रोड लाइटों को चालू करवाने तथा नई लाइटे लगवाने की मांग की। वार्ड  के पार्षद जमन लाल गजरा ने भी विचार व्यक्त किए। पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कॉलोनी के सचिव विनोद जोशी ने आवासन मण्डल की इस कॉलोनी को नगर निगम में स्थानान्तरित करने का सुझाव दिया। उन्हाेंंने कहा कि निमग में शामिल होने से इस कॉलोनी में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा । समारोह में वेद चतुर्वेदी व धर्मचंद जैन ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर व डॉ.के.सी.माथुर,दीपक गोस्वामी,प्रताप सिंह,सेवानिवृत डीपीओ सतीश शर्मा सहित उपस्थित नागरिकों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

                             - मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ